Burqa Controversy in UP By-Election: यूपी उपचुनाव के दौरान बुर्का विवाद पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मतदाता का चेहरा देखकर ही मतदान की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा. यह बयान उस समय आया है जब समाजवादी पार्टी (सपा) ने आरोप लगाया था कि कुछ पुलिसकर्मी मतदाताओं को वोट डालने से रोक रहे हैं. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने निर्वाचन आयोग से मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की. उनका कहना था कि पुलिस अधिकारी पहचान पत्र की जांच कर रहे थे, जो कि उनकी जिम्मेदारी नहीं है. इसलिए पुलिसकर्मियों को बुर्का हटाकर महिलाओं का चेहरा देखने से रोका जाए. वहीं, भाजपा ने कहा कि बुर्का पहने महिलाएं अपने पहचान पत्र से मेल नहीं खा रही थीं, जिस वजह से मतदान में समस्या उत्पन्न हो रही थी.
यूपी उपचुनाव में बुर्का विवाद पर EC की सख्त टिप्पणी
बुर्का विवाद पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा का बयान- वोट डालने वाले का देखा जाएगा चेहरा। pic.twitter.com/AsMn7uyhhB
— Dinesh shukla (Journalist) 🇮🇳 (@Dinehshukla) November 20, 2024
(