Bull Attack: आवारा मवेशियों के हमले दिन ब दिन बढ़ते ही जा रहे है. कई लोग मवेशियों की इन हमलों में बूरी तरह से घायल हो चुके है.तो वही कई लोग इन हमलों में अपनी जान भी गंवा चुके है. ऐसी ही एक घटना हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर से सामने आई है. ये घटना बिलासपुर के घुमारवीं गांधी चौक की बताई जा रही है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें एक शख्स सड़क के किनारे खड़ा होता है और दो सांड सामने से दौड़ते हुए आते है और इनमें से एक इस शख्स पर हमला कर देता है. सांड बेरहमी से शख्स को सींग पर उठाकर जमीन पर पटक देता है. इस हमले में शख्स बूरी तरह घायल हो जाता है. लेकिन वह उठ जाता है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग भी सकते में है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @Khushi75758998 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Bull Attack: एमपी के कटनी में आवारा सांड ने एक ही परिवार के 3 लोगों पर किया हमला, घटना CCTV में कैद
सांड ने किया शख्स पर हमला
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर के घुमारवीं गांधी चौक की घटना
सड़क किनारे खड़े शख्स को सांड ने उठाकर पटका #HimachalPradesh #Himachal | pic.twitter.com/QaxPmZ4Hoc
— Khushbu_journo (@Khushi75758998) August 3, 2025
a-bull-attacked-a-man-in-bilaspur-himachal-pradesh

