
Credit- Wikimedia Commons
BMC Budget 2025 LIVE Streaming: भारत का केंद्रीय बजट पेश होने के बाद आज (मंगलवार) सुबह 11 बजे देश की सबसे अमीर महानगरपालिका बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) 2025-26 का बजट बीएमसी मुख्यालय के हॉल में पेश किया जाएगा. इस बजट को बीएमसी आयुक्त भूषण गगरानी पेश करेंगें. जिस मौके पर बीएमसी के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
बीएमसी द्वारा पेश किए जाने वाला साल का बजट 65,000 करोड़ रुपए होने की उम्मीद है. ऐसे में इस बार के बजट को लेकर मुंबईकरों शिक्षा, स्वास्थ्य, साफ़ सफाई, अच्छी सड़कें सहेत लेकर काफी उम्मीदें हैं. यह भी पढ़े: Budget 2019: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में पेश किया आर्थिक सर्वे, जानें बड़ी बातें
यहां देखें बजट लाइव:
यह लगातार तीसरा बजट होगा, जब मार्च 2022 में बीएमसी की निर्वाचित आमसभा भंग होने के बाद बीएमसी के आयुक्त द्वारा बजट पेश किया जा रहा है.
पिछले साल 2024 में 59.95 हजार करोड़ रुपये का रहा बजट
बीएमसी द्वारा 2024-25 का बजट 59,954.75 करोड़ रुपये रहा. जिस बजट को बीएमसी के वर्तमान रहे कमिश्नर इकबाल सिंह चहल द्वारा पेश किया गया. हालांकि लोकसभा चुनाव से पहले चहल को हटाए जानें के बाद भूषण गगरानी को बीएमसी कमिश्नर बनाया गया. भूषण गगरानी 2025-26 का बजट पेश करेंगे.