
Credit-(FB)
चंडीगढ़, 30 जनवरी : भाजपा की हरप्रीत कौर बबला बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ नगर निगम की नई महापौर चुनी गई. हरप्रीत ने आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार प्रेम लता को हराकर जीत अपने नाम की.
बबला को 19 और लता को 17 मत मिले. पीठासीन अधिकारी रमणीक सिंह बेदी ने चुनाव परिणाम की घोषणा की. यह भी पढ़ें : Congress President’s Car Accident: MP के कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की कार को मारी ट्रक ने पीछे से टक्कर, स्टाफ और वे सही सलामत, भोपाल इंदौर हाईवे पर हादसा (Watch Video)
चंडीगढ़ के नगर निगम कार्यालय में महापौर के पद के लिए चुनाव 11.20 बजे शुरु हुआ और 12.19 बजे मतदान पूरा हुआ. महापौर चुनाव में मुकाबला भाजपा और आप-कांग्रेस गठबंधन के बीच था.