Bijnor News: यूपी के बिजनौर जिले से एक अजीब और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक प्रेमिका अपने सिपाही प्रेमी से शादी करने के लिए चाकू लेकर थाने पहुंच गई. यह मामला थाना धामपुर कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, युवती काजल ने पुलिसकर्मियों को धमकी दी कि अगर सिपाही जेके सिंह से उसकी शादी नहीं कराई गई तो वह वहीं आत्महत्या कर लेगी.
इस खौ़फनाक धमकी के बाद पुलिस ने दोनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन काजल पीछे नहीं हटी. इसके बाद पुलिस ने सिपाही जेके सिंह और उसकी गर्लफ्रेंड काजल को वरमाला पहनवाकर शादी करवा दी. फिर दोनों खुशी-खुशी कोतवाली से बाहर गए.
प्रेमिका ने सिपाही प्रेमी से की थाने में शादी
बिजनौर – प्रेमिका ने सिपाही प्रेमी से की थाने में शादी
प्रेमी सिपाही ने प्रेमिका से शादी करने से किया था मना
प्रेमिका ने प्रेमी के खिलाफ थाने में की थी शिकायत
थाना रेहड़ क्षेत्र के एक ही गांव रहने वाले प्रेमी-प्रेमिका
थाना धामपुर कोतवाली क्षेत्र का मामला#Bijnor@bijnorpolice pic.twitter.com/Wz1IbxWX3p
— E TIMES BHARAT (@etimesbharat) December 17, 2024
सिपाही और युवती के बीच थे प्रेम संबंध
पीड़िता का आरोप है कि सिपाही जेके सिंह और उसके बीच प्रेम संबंध थे, लेकिन सिपाही ने पारिवारिक के दबाव के कारण शादी से इनकार कर दिया था. इसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इससे परेशान होकर उसे यह कदम उठाना पड़ा. पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लिया और सिपाही को कोतवाली बुलाया, जहां दोनों की शादी करवाई गई.