Bihar Lalan Singh Mutton Party: बिहार की राजनीति एक बार फिर मटन पार्टी को लेकर गर्मा गई है. सावन जैसे पवित्र महीने में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह (Union Minister Lalan Singh) द्वारा आयोजित मटन भोज पर विपक्ष ने तीखा हमला बोला है. इस मुद्दे को लेकर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य और कांग्रेस समेत कई दलों ने सरकार पर धार्मिक अपमान का आरोप लगाया है.
रोहिणी आचार्य का तीखा वार
रोहिणी आचार्य ने अपने आधिकारिक ट्विटर/X हैंडल @RohiniAcharya2 से ललन सिंह की पार्टी का वीडियो शेयर करते हुए तंज कसा. रोहिणी ने लिखा, “ढोंग रच-रच ढकोसले फैलाते हैं, दूसरों के खानपान में खोट निकालने वाले कपटी और धूर्त हैं ये कान फूंकने वाले… ये धर्म का मर्म छिपाते हैं, अपना थूका ही चाट जाते हैं, हैं असल में ये दोहरे चरित्र वाले.
मटन पार्टी का वीडियो
ढोंग रच – रच ढकोसले फ़ैला, दूसरों के खान – पान में खोट निकालने वाले , कपटी और बड़े धूर्त हैं ये कान फूँकने वाले..
कथनी करनी में अंतर इनके, हैं ये जहरीले मंतर फूंकने वाले
ये धर्म का मर्म छिपाते हैं , अपना थूका ही चाट जाते हैं, हैं असल में ये दोहरे चरित्र वाले .. pic.twitter.com/Uzm2H2zGkc
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) July 16, 2025
विपक्ष का आरोप: हिन्दू आस्था से खिलवाड़
वहीं कांग्रेस नेता बी. वी. श्रीनिवास ने मटन भोज का वीडियो साझा करते हुए लिखा, “सावन के महीने में मोदी-नीतीश की मटन पार्टी! धर्म के ठेकेदारों, डूब मरो”
कांग्रेस ने भी वीडियो पोस्ट कर घेरा
सावन के महीने में मोदी-नीतीश का मटन पार्टी!
धर्म के ठेकेदारों, डूब मरो। pic.twitter.com/j2zxGVOInG
— Srinivas BV (@srinivasiyc) July 16, 2025
दरअसल, विपक्ष का कहना है कि यह भोज हिंदू धर्म की आस्था और परंपराओं का अपमान है। खासकर सावन जैसे महीने में इस तरह के आयोजन करना धर्म का अपमान है.
लखीसराय में आयोजित हुई थी यह पार्टी
यह पार्टी बिहार के लखीसराय जिले में ललन सिंह की ओर से आयोजित की गई थी. वायरल वीडियो में ललन सिंह मंच से मुस्कुराते हुए कहते नजर आ रहे हैं कि, “भोजन का बढ़िया इंतजाम है. जो सावन मनाता है, उसके लिए भी इंतजाम है और जो नहीं मनाता, उसके लिए भी इंतजाम है.”

