बलिया जिले के मनियार थाना क्षेत्र में पुरुषोत्तम पट्टी गांव सरयू नदी में नहाने गई चार लड़कियां डूब गई. जिसमें से 3 लड़कियों को बचाया गया और एक की खोजबीन की जा रही है.
बलिया जिले के मनियार थाना क्षेत्र में पुरुषोत्तम पट्टी गांव सरयू नदी में नहाने गई चार लड़कियां डूब गई. जिसमें से 3 लड़कियों को बचाया गया और एक की खोजबीन की जा रही है.पुरुषोत्तम पट्टी गांव में सरयू नदी में स्नान के दौरान मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. गर्मी की छुट्टियों में रिश्तेदार के घर आई चार किशोरियां नदी में नहाने गई थीं, लेकिन अचानक गहरे पानी में जाने से वे डूबने लगीं.
नदी किनारे मौजूद मजदूर और स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तीन लड़कियों को किसी तरह से बाहर निकाल लिया. लेकिन 15 वर्षीय हिमांशु यादव नदी की तेज धारा में बह गई और उसका अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. उसकी तलाश अब भी जारी है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @bstvlive नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा. लापता किशोरी की तलाश के लिए वाराणसी से एनडीआरएफ की 35 सदस्यीय टीम बुलाई गई. उपनिरीक्षक रामाज्ञा शुक्ला के नेतृत्व में टीम दोपहर दो बजे से सघन तलाशी अभियान में जुटी है.स्थानीय मछुवारों की भी मदद ली जा रही है.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
जैसे ही यह खबर घरवालों को मिली, घर में कोहराम मच गया. हिमांशु के माता-पिता की चीख-पुकार सुनकर घाट पर मौजूद हर किसी की आंखें भर आईं. पूरा गांव शोक में डूबा है और हर कोई चमत्कार की उम्मीद में नदी किनारे टकटकी लगाए बैठा है.घटना की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार, नायब तहसीलदार और थाना प्रभारी खुद मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया,थाना प्रभारी ने बताया कि हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं और एनडीआरएफ की मदद से जल्द ही किशोरी को ढूंढ़ निकालने की कोशिश की जा रही है।
➡️ बलिया: सरयू नदी में तीन युवतियां डूबीं, दो को बचाया गया
➡️ एक युवती अब भी लापता, रेस्क्यू अभियान जारी
➡️ गहरे पानी में जाने से हुआ हादसा
➡️ स्थानीय लोग, गोताखोर और NDRF कर रहे तलाश
➡️ मनियर थाना क्षेत्र का मामला#BalliaNews #SaryuRiverTragedy @balliapolice pic.twitter.com/qfYmlWnl4d
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) June 10, 2025

