दिल्ली में शराब खरीदने वालों को जल्द ही बड़ी सुविधा मिलने जा रही है। अब पसंदीदा ब्रैंड ढूंढने के लिए अलग-अलग दुकानों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। दिल्ली आबकारी विभाग एक नया मोबाइल एप ‘ई-आबकारी दिल्ली’ लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसके जरिए उपभोक्ता यह पता कर सकेंगे कि किस शराब दुकान पर कौन-सा ब्रैंड उपलब्ध है और वहां कितना स्टॉक बचा हुआ है।
यह डिजिटल व्यवस्था खास तौर पर वीकेंड और त्योहारों के समय होने वाली भीड़ और परेशानी को कम करने में मदद करेगी। एप के माध्यम से ग्राहक अपने मोबाइल पर ही दुकान का पता, क्षेत्र की जानकारी और शराब के मौजूदा स्टॉक की स्थिति देख सकेंगे। इससे समय की बचत होगी और खरीद प्रक्रिया ज्यादा पारदर्शी बनेगी।
आबकारी विभाग इस एप में प्री-बुकिंग और पिकअप सिस्टम शुरू करने पर भी विचार कर रहा है। प्रस्ताव के अनुसार, ग्राहक ऑनलाइन शराब बुक कर सकेगा और संबंधित दुकान उसे एक घंटे तक सुरक्षित रखेगी। यदि तय समय में ग्राहक नहीं पहुंचता है, तो दुकानदार उसे अन्य ग्राहक को बेच सकता है। इससे स्टॉक प्रबंधन बेहतर होगा और दुकानों पर भीड़ भी घटेगी।
फिलहाल ई-आबकारी दिल्ली एप ट्रायल मोड में है और प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। अधिकारियों का कहना है कि इस दौरान लोगों से फीडबैक लिया जा रहा है। लंबे समय से ब्रैंड की उपलब्धता और ओवरचार्जिंग को लेकर शिकायतें मिल रही थीं। ट्रायल सफल होने के बाद एप को जल्द आधिकारिक रूप से लॉन्च किया जाएगा।
इस एप के जरिए ग्राहक अधिक कीमत वसूलने, मिलावटी शराब या अन्य अनियमितताओं की शिकायत भी दर्ज करा सकेंगे। साथ ही शराब की प्रमाणिकता से जुड़ी जानकारी भी उपलब्ध होगी। आबकारी विभाग का मानना है कि यह पहल शराब बिक्री व्यवस्था में पारदर्शिता, निगरानी और उपभोक्ताओं के भरोसे को मजबूत करेगी।

