
(Photo Credits Twitter)
Akhilesh Yadav on Election Results: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिल्ली और मिल्कीपुर चुनाव नतीजों के बीच बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने एक्स (Twitter) पर एक तीखा बयान जारी करते हुए बीजेपी पर चुनावी धांधली का आरोप लगाया और कहा कि 403 विधानसभा सीटों पर ये चालाकी नहीं चलेगी.
अखिलेश यादव ने कहा, ”बीजेपी को पता है कि वह अब जनता का भरोसा खो चुकी है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी चुनावी तंत्र का दुरुपयोग करके जीतने की कोशिश कर रही है.”
अखिलेश यादव ने BJP पर लगाए धांधली के आरोप
पीडीए की बढ़ती शक्ति का सामना भाजपा वोट के बल पर नहीं कर सकती है, इसीलिए वो चुनावी तंत्र का दुरुपयोग करके जीतने की कोशिश करती है।
ऐसी चुनावी धांधली करने के लिए जिस स्तर पर अधिकारियों की हेराफेरी करनी होती है, वो 1 विधानसभा में तो भले किसी तरह संभव है, लेकिन 403 विधानसभाओं में…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 8, 2025
अधिकारियों को अंजाम भुगतने की चेतावनी
अखिलेश ने यह भी कहा कि चुनावी धांधली में शामिल अधिकारियों को भविष्य में इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, “जो अधिकारी चुनावी घपलेबाजी में शामिल हैं, वे न कानून से बच पाएंगे, न कुदरत उन्हें बख्शेगी.”
लोकसभा चुनाव में दिखेगा असर?
अखिलेश यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता इस धांधली का जवाब देगी. उन्होंने दावा किया कि अयोध्या में PDA की सच्ची जीत, मिल्कीपुर विधानसभा की कथित जीत से कई गुना भारी होगी. गौरतलब है कि अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी अजीत प्रसाद के लिए बड़ा झटका लगा है. वे अपने ही मतदान केंद्र पर हार के करीब हैं. बताया जा रहा है कि इनायतनगर बूथ, जहां अजीत प्रसाद ने खुद अपना वोट डाला था, वहां मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी को बढ़त मिल गई है.
अब देखना यह होगा कि अखिलेश यादव के इस हमले का बीजेपी क्या जवाब देती है और क्या आगामी चुनावों में यह बयान असर डाल पाएगा.