(Photo Credits ANI)
Air India Flight: गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान हादसे के बाद से विमान सेवा में गड़बड़ी की लगातार खबरें आ रही हैं. इसी बीच, एयर इंडिया की दिल्ली से तिरुवनंतपुरम जाने वाली फ्लाइट AI 2454 को रविवार, 22 जून को पक्षी की टक्कर लगी, जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया. विमान लैंडिंग के बाद तिरुवनंतपुरम से दिल्ली लौटने वाली फ्लाइट को रद्द सुरक्षा कारणों से रद्द कर दिया गया.
एयर इंडिया ने जताया खेद
एयर इंडिया ने बताया कि विमान में आवश्यक तकनीकी जांच के कारण 22 जून की तिरुवनंतपुरम से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट AI 2455 रद्द करनी पड़ी. एयर इंडिया ने यात्रियों से हुई असुविधा के लिए खेद जताया और कहा कि यात्रियों को आवास सुविधा, रिफंड और निःशुल्क पुनर्निर्धारण की सुविधा प्रदान की जाएगी.
अहमदाबाद विमान हादसे में 241 लोगों की मौत
गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को हुए विमान हादसे में 241 लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे में विमान में सवार केवल एक यात्री ही बच पाया था, जिसे चोटें आई हैं.