बेंगलुरु, 25 जनवरी : बेंगलुरु से शनिवार को विशाखापत्तनम जा रही एअर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान को तकनीकी कारणों से यहां वापस लौटना पड़ा. बेंगलुरु हवाई अड्डे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि इस विमान ने पूर्वाह्न 10 बजे उड़ान भरी थी और कुछ समय तक बेंगलुरु के आसमान में चक्कर लगाने के बाद वह हवाई अड्डे पर लौट आया जहां से वह रवाना हुआ था. अधिकारियों ने कहा कि विमान किसी भी आपातस्थिति में नहीं उतरा.
उन्होंने कहा, ‘‘उड़ान तकनीकी मुद्दों के चलते लौट आयी लेकिन यह आपात स्थिति में विमान का उतरना नहीं था.’’ एयरलाइन की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है.