इंटरनेट पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक चलती ट्रेन में पति पत्नी को आपस में लड़ते हुए देखा जा सकता है. इस बीच बहस के चलते महिला ट्रेन से छलांग लगा देती है.
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, यह घटना मध्य प्रदेश के उरई से बरौनी एक्सप्रेस में हुई. ट्रेन में यात्रियों की संख्या अधिक थी, और कई लोग दरवाजे के पास बैठ गए थे. एक महिला अपने पति के साथ दरवाजे के पास खड़ी थी, जब दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया.
चलती ट्रेन से कूदी महिला!
ट्रेन में अन्य यात्री इस पति-पत्नी के बीच के झगड़े को देख रहे थे, और कुछ लोग इसका वीडियो भी बना रहे थे. ऐसे में अचानक, महिला गेट के पास गई और दरवाजे से लटक गई. इसी दौरान उसका हाथ छूट गया और वह चलती ट्रेन से नीचे गिर गई. महिला के गिरने की खबर से पूरी बोगी में अफरा-तफरी मच गई.
बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन में पति-पत्नी ने आपस में हुई मारपीट
उसके बाद पत्नी ने चलती ट्रेन से उरई से आटा रेलवे स्टेशन के बीच छलांग लगा दी pic.twitter.com/vkbd4juIit
— Avinash Tiwari (@TaviJournalist) November 2, 2024
वहीं गेट के पास खड़े कुछ बच्चे भी रोते हुए नजर आए, जिनसे ऐसा लग रहा था कि वे महिला के ही बच्चे हैं. एक यात्री ने यह भी कहा कि महिला शराब पीकर लड़ाई कर रही थी और फिर चलती ट्रेन से कूद गई. इसके बाद ट्रेन को रोका गया, लेकिन यह साफ नहीं है कि महिला की जान बची या नहीं.
घटना का वीडियो हुआ वायरल
इस घटना के वीडियो को @TaviJournalist नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. जो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस बीच कुछ लोगों का कहना है कि पति ने जानबूझकर पत्नी को ट्रेन से कूदने दिया तो वहीं कुछ कह रहे हैं कि शराब पीकर लड़ने के बाद खुद ही कूद गई. वीडियो में हैरान यात्रियों और परेशान बच्चों को साफ देखा जा सकता है.

