भोपाल में तीन दिन पहले बीजेपी युवा मोर्चा मंडल के महामंत्री के वायरल वीडियो में नया मोड़ आ गया है। वीडियो में नजर आ रहे युवक जीत निशोदे ने फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की है। वहीं वीडियो में नजर आ रही युवती ने शहपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया है।
युवती ने कहा होने वाली थी हमारी शादी
युवती ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने जीत को निशाना बनाने के लिए वीडियो बनाया है। युवती ने कहा कि हमारी शादी होने वाली थी। घर का दरवाजा तोड़कर दरवाजे से घर के अंदर का निजी वीडियो बनाया था। वीडियो बना कर वायरल किया, जिससे युवती की बदनामी हुई। युवती ने कहा इस अपमान के बाद मारने के अलावा कोई और रास्ता नहीं है।
जीत निशोदे ने फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश की
भोपाल में भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व मंडल महामंत्री जीत निशोदे ने फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश की। निशोदे का हाल ही में एक महिला के साथ अश्लील वीडियो सामने आया था। जिसके बाद पार्टी ने जीत निशोदे को युवा मोर्चा के मंडल महामंत्री पद से हटा दिया था। पूरे घटनाक्रम से डिप्रेशन में आए जीत ने फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की। फांसी के फंदे से उतारकर परिजन ने जीत को शाहपुरा के पुष्पांजलि अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा ने जीत को पद से हटाने के साथ ही संगठन की प्राथमिक सदस्यता से भी हटा दिया है। वही वीडियो में नजर आ रही युवती ने इसे राजनीतिक साजिश बताया है, उसका कहना है कि जीत और उसकी शादी होने वाली है और कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने यह घिनौनी हरकत की है।
फिलहाल जीत की हालत गंभीर है, वीडियो सामने आने के बाद ही उसे फौरन पार्टी से निष्कासित कर दिया गया, इसी को लेकर वो बेहद डिप्रेशन में था। फिलहाल पुलिस वीडियो बनाने वाले आरोपियों की तलाश कर रही है।