Breaking Newsछत्तीसगढ़

गरियाबंद – टाइगर रिजर्व सीतानदी क्षेत्र आदिवासी समुदाय लोगो नें विस्थापन को लेकर वन विभाग का किया घेराव

गिरिश गुप्ता गरियाबंद:- उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के कोर क्षेत्र के 17 गांवो को विस्थापन करने हेतु राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण दिल्ली द्वारा राज्य सरकार को, 2024 विस्थापन नीति के तहत उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के कोर क्षेत्र के 17 गांवो को विस्थापन के विरोध में 51गांव के सैकड़ों आदिवासी महिला पुरुष गांधी मैदान में आम सभा कर रैली निकाल उपनिदेशक कार्यालय सीतानदी उदंती टाईगर रिजर्व कार्यालय घेराव कर जमकर नारेबाजी रैली निकालकर राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के नाम एसडी एम को ज्ञापन सौपा।

Related Articles

Back to top button