Breaking NewsCGTOP36छत्तीसगढ़राज्य
गरियाबंद – तीन दंतैल हाथीयो ने एक व्यक्ति को उतारा मौत के घाट, दहशत में पूरा गांव
गिरिश गुप्ता गरियाबंद:- घटना सोरिद और करपी गांव के बीच की जंगल की है मृत व्यक्ति जंगल में मशरूम खोजने आया था. मृत व्यक्ति का नाम कुमार मरकाम है l बताया जा रहा है कि ग्राम सोरिद के भुजिया पारा का रहने वाला था, घटना स्थान पर वन विभाग और फिंगेश्वर पुलिस मौके पर पहुंच जांच के बाद शव को पीएम के लिए भेजा गया।