CGTOP36छत्तीसगढ़राज्य

CG Crime: चेकिंग के दौरान कार से लाखों का गांजा जब्त, आरोपी गिरफ्तार…

महासमुंद :  जिले में पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है, बसना पुलिस ने गस्त के दौरान उड़ीसा की ओर से लग्जरी कार में गांजा भरकर आ रहे दो व्यक्तियों को लाखों के गांजे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दरअसल,

बसना थाना पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहनों को चेक करते हुए परसकोल चौक बंशुला के पास पेट्रोलिंग कर रही थी और उसी दौरान वाहन टाटा आर्या क्रमांक CG12R6186 का चालक पुलिस वाहन को देखकर हड़बड़ा कर वाहन को मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया और भागने का कारण पूछने पर अपने कार के पीछे डिक्की में गांजा होना बताया।

read more- CGNews – घर के किचन में मिली महिला की अधजली लाश, इलाके में मचा हड़कंप

कार में बैठे व्यक्तियो से उनका नाम पता पूछने पर अपना नाम बालक दास पात्रे उम्र 21 साल निवासी भुन्डा ,बिलासपुर और सुमीत बिसी उम्र 22 वर्ष निवासी सागरपाली, देवगांव उडिसा का रहने वाला बताया जिनके कब्जे से 17 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 8, लाख 50 हजार रूपये घटना में प्रयुक्त टाटा आर्या कार कीमती 6, लाख रूपये,

दो नग मोबाईल कीमती 10, हजार- रूपये ,नगदी रकम 1500 रूपये कुल किमती 14, लाख 61, हजार 500 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपीयों को ज्युडिसियल रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है।

Related Articles

Back to top button