भाभी से फोन में बात करता था दोस्त, देवर को नहीं आया रास, चचेरे भाई के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट… – INH24
शिकारगंज (चंदौली)। भाभी से फोन पर दोस्त का बातचीत करना देवर को नागवार लगा। उसने पहले दोस्त को समझाया। इसके बाद भी उसने बातचीत करना बंद नहीं किया तो देवर ने चचेरे भाई संग मिलकर शनिवार की देर रात उसकी हत्या कर दी |
शव को भोका बंधी के समीप चिलरहवा पहाड़ी पर ले जाकर फेंक दिया। घटना पुलिस चौकी के बलिया खुर्द गांव की है।
रविवार की सुबह शव मिलने के बाद स्वजन की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार गांव निवासी विभूति चौहान के पुत्र सूरज चौहान व गांव का ही रामकिशुन यादव दोस्त हैं। सूरज रामकिशुन की भाभी से मोबाइल पर अक्सर बातचीत करता था।
पहली बार रामकिशुन ने दोनों को मोबाइल पर बात करते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया था। इसके बाद से ही दोनों के बीच मनमुटाव चल रहा था। रामकिशुन ने सूरज को कई बार समझाया और भाभी से बात करने के लिए मना भी किया, लेकिन वह नहीं माना। इस बीच रामकिशुन की शादी तय हुई है। सूरज रामकिशुन की होने वाली पत्नी का नंबर लेकर चार मई को उससे बात करने का प्रयास किया।
लड़की ने इसकी जानकारी रामकिशुन से साझा कर दी। इस बात से रामकिशुन और नाराज हो गया और उसने सूरज को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। कस्बे से मीट व शराब घर ले आया और दोस्त सूरज को आमंत्रण पर बुलाया। शाम को सूरज अपनी मां दुर्गा देवी को उसके लिए खाना नहीं बनाने की बात कही और मीट खाने के लिए जाने को कहकर घर से चला गया।
मीट तैयार होने के बाद रामकिशुन, चचेरे भाई आकाश व सूरज ने मीट का स्वाद चखने के साथ ही शराब भी पिया। आरोप है कि आरोपितों ने सूरज को जमकर शराब पिलाई। नशे में धुत होने के बाद रामकिशुन व आकाश सूरज को पहाड़ी पर ले गए और गमछा से मुंह व नाक दबाने के बाद गमछे को मुंह में भी ठूंस दिया। सांस थमने के बाद दोनों घर चले आए।
पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद नामजद मुकदमा लिख लिया। इसके बाद दोनों आरोपितों को कस्बा स्थित राजा साहब पोखरा के पास से गिरफ्तार किया। देर शाम स्वजन अन्य आरोपितों पर पुलिस कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए सड़क जाम करने की तैयारी की, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर शांत करा दिया।
पहाड़ी पर शव मिलने के बाद चौकी पुलिस सक्रिय हो गई। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपितों को गिरफ्तार किया। अभी जांच चल रही है। यदि घटना में अन्य का हाथ होना पाया जाएगा तो उन पर भी विविध कार्रवाई की जाएगी।- आशुतोष त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी।