CG: मॉडिफाइड साइलेंसर का उपयोग करने वालों पर लगा जुर्माना |
#Social

CG: मॉडिफाइड साइलेंसर का उपयोग करने वालों पर लगा जुर्माना



Ambikapur. अंबिकापुर। यातायात पुलिस टीम एवं संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए यातायात के नियमों की अवहेलना कर बुलेट वाहन में मॉडिफाइड साइलेंसर लगाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्रवाई की जा रही हैं। पुलिस टीम द्वारा एक अगस्त से 15 अगस्त के बीच कुल 20 मॉडिफाइड साइलेंसर युक्त वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत एक लाख रुपये की चालानी कार्रवाई की गई है।
मौक़े पर वाहन से मॉडिफाइड साइलेंसर को निकलवाने के पश्चात नये साइलेंसर लगवाने के बाद ही वाहनों कों छोड़ा जा रहा है। साथ ही वाहन चालको को मॉडिफाइड साइलेंसर उपयोग नही करने की समझाइश दी जा रही हैं, भारी भरकम चालानी राशि के बावजूद भी ऐसे मॉडिफाइड साइलेंसरो कों इस्तेमाल करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत इस्तगासा कायम कर प्रकरण न्यायालय पेश करने की कार्रवाई की जाएगी।साथ ही वाहन चालकों के लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया हेतु प्रतिवेदन जिला परिवहन कार्यालय कों भेजने की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button