छत्तीसगढ़

Fact Check: बिजली बिल अपडेट नहीं किया तो कट जाएगा कनेक्शन? यहां जानें वायरल हो रहे लेटर की असली सच्चाई


Photo- X/@MinOfPower

Fact Check: सोशल मीडिया पर विद्युत मंत्रालय (MINISTRY OF POWER) का एक फर्जी लेटर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें झूठा दावा करते हु्ए कहा गया है कि उपभोक्ताओं को बिजली कनेक्शन कटने से बचने के लिए अपने बिजली बिल को अपडेट करने की जरूरत है. वायरल लेटर में लिखा गया है, ”प्रिय उपभोक्ता, आज रात 09:00 बजे आपका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा, क्योंकि आपका पिछले महीने का बिल अपडेट नहीं हुआ है. कृपया तुरंत हमारे बिजली अधिकारी देवेश जोशी को फोन करें.”

फर्जी लेटर में आगे लिखा गया है, ”विद्युत मंत्रालय उपभोक्ताओं से आह्वान करना चाहता है कि वे हमेशा अपडेट रहें. अब आप हमारे इलेक्ट्रिसिटी नंबर पर कॉल करके अपना बिल अपडेट कर सकते हैं.”

ये भी पढें: Fact Check: क्या कर्नाटक पुलिस रात में महिलाओं को फ्री यात्रा की सुविधा दे रही है? यहां जानें भ्रामक दावे की असली सच्चाई

क्या बिजली कनेक्शन कटने से बचने के लिए बिल को अपडेट करना होगा?

”अपना बिल अपडेट करने के लिए हमारे इलेक्ट्रीशियन को मोबाइल नंबर 82504*5**7 पर कॉल करें. इसके साथ ही हमारे आधिकारिक सोशल मीडिया काउंट्स @MinOfPower को facebook, instgram और YouTube पर अनुसरण करें”

इस फर्जी सूचना के प्रति नागरिकों को आगाह करते हुए PIB Fact Check टीम ने बताया कि विद्युत मंत्रालय (MINISTRY OF POWER) ने यह लेटर जारी नहीं किया है. अपनी व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी साझा करते समय सावधान रहें.




Related Articles

Back to top button