जरा हटके
छात्रा को मिले परीक्षा में 200 में से 212 नंबर, हर कोई देखकर रह गया दंग
गुजरात के दाहोद जिले में प्राथमिक विद्यालय के परीक्षा परिणामों में हुई एक बड़ी गलती ने विवाद खड़ा कर दिया है. India Today की रिपोर्ट के अनुसार चौथी कक्षा की छात्रा वंशीबेन मनीषभाई को अपने रिजल्ट में जो दिखा उससे वह आश्चर्यचकित रह गईं.
दरअसल उन्हें गुजराती विषय में में 200 में से 211 नंबर मिले थे. इसके अलावा उन्हें गणित में 200 में से 212 अंक मिले. गलती का पता लगने के बाद संशोधित परिणाम पत्र जारी किया गया, जिसमें गुजराती में 200 में से 191 और गणित में 200 में से 190 अंकों को सही किया गया.