Elon Musk Shared New AI Video: एलन मस्क ने शेयर किया तुर्की के शूटर का एआई वीडियो, गन को सॉफ्ट ड्रिंक बनाकर पीते दिखे यूसुफ डिकेक – INH24
Elon Musk Shared New AI Video: टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क सोशल मीडिया पर अक्सर AI वीडियो शेयर कर चर्चा में बने रहते हैं. ऐसा ही एक नया वीडियो उन्होंने आज फिर शेयर किया है. इसमें तुर्की के शूटर यूसुफ डिकेक को शुटिंग के बाद उसी गन को AI जनरेटेड सॉफ्ट ड्रिंक बनाकर पीते हुए देखा जा सकता है. दरअसल, तुर्की के शूटर यूसुफ डिकेक ने 30 जुलाई को 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में सुरक्षात्मक कान के गियर और विशेष लेंस का उपयोग किए बिना हिस्सा लिया और रजत पदक जीता था. इस दौरान जेब में एक हाथ डालकर, वह पॉप कल्चर में एक प्रतिष्ठित व्यक्ति बन गए.
यह उपलब्धि 51 साल की उम्र में हासिल की. यूसुफ डिकेक अपने शांतचित्त रवैये के कारण वे सुर्खियों में आ गए और सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें वायरल कर दिया.
ये भी पढें: NASA Shares Images of Paris From Space: पेरिस ओलंपिक के ओपनिंग सेरेमनी के समय नासा ने शेयर की स्पेस से ली गई शानदार तस्वीरें, एलन मस्क ने किया रियेक्ट, देखें पोस्ट
एलन मस्क ने शेयर किया तुर्की के शूटर का AI वीडियो
— Elon Musk (@elonmusk) August 6, 2024
इससे पहले तुर्की के शूटर यूसुफ डिकेक ने ‘एक्स’ पर अपना एक फोटो शेयर करते हुए एलन मस्क से पूछा था कि क्या आपको लगता है कि भविष्य के रोबोट जेब में हाथ डालकर ओलंपिक में पदक जीत सकते हैं? महाद्वीपों को जोड़ने वाली सांस्कृतिक राजधानी इस्तांबुल में इस पर चर्चा क्यों न की जाए?
‘क्या भविष्य के रोबोट जेब में हाथ डालकर ओलंपिक में पदक जीत सकते हैं?’
Hi Elon, do you think future robots can win medals at the Olympics with their hands in their pockets?😎🇹🇷 How about discussing this in Istanbul, the cultural capital that unites continents? @elonmusk pic.twitter.com/BR5iJmNOHD
— Yusuf Dikec (@yusufdikec) August 4, 2024
रोबोट हर बार केंद्र पर निशाना साधेंगे: मस्क
I do look forward to visiting Istanbul. It is one of the great cities of the world.
— Elon Musk (@elonmusk) August 4, 2024
इस पर जवाब देते हुए मस्क ने लिखा कि रोबोट हर बार केंद्र पर निशाना साधेंगे. उन्होंने आगे कहा कि मैं इस्तांबुल जाने के लिए उत्सुक हूं. यह दुनिया के महान शहरों में से एक है. इस पोस्ट को 35.7 मिलियन बार देखा जा चुका है और यह बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है. मस्क के जवाब के बाद इस पोस्ट को और भी ज्यादा लोगों ने देखा है. एक्स यूजर्स इस पोस्ट पर तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं और मस्क का मजाक उड़ा रहे हैं.