अवैध संबंध के चलते पति की हत्या, कुल्हाड़ी से मारकर उतारा मौत के घाट… – INH24 |
छत्तीसगढ़

अवैध संबंध के चलते पति की हत्या, कुल्हाड़ी से मारकर उतारा मौत के घाट… – INH24


कुशभरी गांव में रहने वाले प्रदीप की शादी रेखा से हुई थी। लेकिन रेखा शादी के बाद भी अपने प्रेमी के साथ मिलती थी। प्रदीप को जब इसका पता चला तो उसने विरोध किया।

राजधानी के मलिहाबाद थाना क्षेत्र में अवैध संबंधों में बाधक बन रहे पति को पत्नी ने अपने आशिक के साथ मिलकर रास्ते से हटा दिया। पत्नी ने आशिक के साथ मिलकर पति की गला काटकर हत्या कर दिया। घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने पत्नी समेत उसके प्रेमी और दोस्त को गिरफ्तार भी कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार मलिहाबाद थाना क्षेत्र के कुशभरी गांव में रहने वाले प्रदीप की शादी रेखा से हुई थी। प्रदीप कुमार (30) कैटर्स का काम करता था। जेहटा गांव के पास प्रदीप एक कैंटीन चलाता था। शादी के बाद भी रेखा अपने प्रेमी के साथ मिलती थी। प्रदीप को जब इसका पता चला तो उसने विरोध किया। जिसके बाद रेखा ने प्रदीप को रास्ते से हटाने का मन बना लिया। बीती रात रेखा ने प्रेमी राजू रैदास और उसके दोस्त सोनू पाल को घर बुलाया।

इसके बाद उन्होंने प्रदीप की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद रेखा खुद ही चीखने चिल्लाने लगी। चीखने की आवाज सुनकर घर पर गांव वालों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब तफ्तीश की तो साजिश का पर्दाफाश हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने पत्नी रेखा समेत आरोपी सोनू पाल, राजू रैदास गिरफ्तार कर लिया है।



Source link

Related Articles

Back to top button