बंदरों के डर से नाबालिगों ने लगाई नहर में छलांग, गोताखोरों की मदद से चलाया गया सर्च अभियान, 30 किमी तक नहीं मिला कोई सुराग – INH24 |
छत्तीसगढ़

बंदरों के डर से नाबालिगों ने लगाई नहर में छलांग, गोताखोरों की मदद से चलाया गया सर्च अभियान, 30 किमी तक नहीं मिला कोई सुराग – INH24


पानीपत। रिफाइनरी रोड बत्रा कालोनी के पास दिल्ली पैरलल नहर में रविवार को दो किशोर डूब गए। दोनों घूमने गए थे और नहर किनारे बैठे हुए थे, इसी बीच बंदर आ गए और उनके डर से पहले 12 वर्षीय किशोर ने छलांग लगा दी। उसे बचाने के लिए 14 वर्षीय किशोर ने छलांग लगा दी।

तैरना न आने की वजह से दोनों डूब गए। तीसरे किशोर ने घर जाकर पूरे मामले से अवगत कराया। स्वजन ने मामले की शिकायत पुराना औद्योगिक थाना पुलिस (Panipat Police) को दी, जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और गोताखोरों की मदद से नहर में सर्च अभियान शुरू कर दिया है।

मूलरूप से बिहार के जिला वैशाली के गांव रूप नारायण करनौती निवासी लाला चौधरी ने बताया कि वह हाल में पानीपत में गंगाराम कालोनी में रहता है। उसके दो बेटे और एक बेटी है। उसका सबसे बड़ा बेटा अंकित कुमार (12) व पड़ोसी बृजमोहन का बेटा रणजीत(14) दोनों रविवार को नहर किनारे घूमने गए थे।

30 किलोमीटर तक सर्च अभियान, नहीं लगा सुराग घटना शाम पांच बजे हुई। पुराना औद्योगिक थाने के कार्यकारी प्रभारी एसआइ बलवान ने बताया कि केस दर्ज करने के बाद गोताखोर की मदद से सोमवार को दिल्ली पैरलल नहर में सर्च अभियान चलाया।

करीब 30 किलोमीटर सर्च अभियान चलाने के बावजूद किशोरों का कोई सुराग नहीं लगा पाया। पुलिस मंगलवार को दोबारा अभियान चलाएगी।



Source link

Related Articles

Back to top button