रमन और शाह के बीच राजनीतिक विषयों पर हुई चर्चा
रायपुर raipur news। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आज तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे का आखरी दिन है। आज केंद्रीय गृह मंत्री ने राजधानी रायपुर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो आंचलिक कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सौजन्य मुलाक़ात की, इस मुलाकात की तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर साझा की है।
chhattisgarh news छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने ‘एक्स’ पर मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा – ”केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जी से आज रायपुर में सौजन्य मुलाकात कर छत्तीसगढ़ आगमन पर उनका स्वागत किया। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह जी से राजनीतिक विषयों समेत विभिन्न मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई।” chhattisgarh