Delhi: मनीष सिसोदिया जेल से बाहर आने के बाद पहली बार पहुंचे AAP ऑफिस, कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर जमकर बरसे; VIDEO – INH24 |
छत्तीसगढ़

Delhi: मनीष सिसोदिया जेल से बाहर आने के बाद पहली बार पहुंचे AAP ऑफिस, कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर जमकर बरसे; VIDEO – INH24


दिल्ली शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार आप नेता मनीष सिसोदिया को जमानत मिलने के बाद  शुक्रवार को जेल से बाहर आ गये. जेल से बाहर आने के बाद सिसोदिया  करीब 17 साल बाद शनिवार 19 अगस्त को आप के पार्टी मुख्यालय पहुंचे. जहां पर उनका का भव्य स्वागत हुआ. आप नेता मनीष सिसोदिया इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल को सच्चा इंसान बताते हए मोदी सरकार पर जमकर बरसे.

मनीष सिसोदिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा बीजेपी वालों को लगा था कि जेल में डालने से वे चुप हो जायेंगे. लेकिन उनके नेता चुप  होने वाले नहीं हैं. मनीष सिसोदिया ने कहा भले ही मुझे 17 साल जेल में रहना पड़ा. लेकिन उनकी जीत हुई हैं.   हमारा असली नेता  अभी जेल में हैं. जल्द ही उनका वह नेता भी जेल से बाहर आएगा. यह भी पढ़े: Manish Sisodia Bail: 17 महीने बाद आजादी की सुबह की पहली चाय- मनीष सिसोदिया

 मनीष सिसोदिया का पार्कुटी ऑफिस में भव्य  स्वागत :

राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को किया नमन: 

पार्टी ऑफिस पहुंचने से पहले मनीष सिसोदिया अपने साथियों के साथ शनिवार को पहले राजघाट पहुंचे. जहां पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को नमन किया. मनीष सिसोदिया राजघाट जाने के बाद ट्वीट भी किया. लिखा धन्यवाद बापू जेल के अंधेरों में मुझे रोशनी का रास्ता दिखाने के लिए…

मंदिर भी गए:

मनीष सिसोदिया प्राचीन हनुमान मंदिर भी पहुचे. जहां हनुमान जी का आशीर्वाद लिया और हनुमान चालीसा का पाठ किया. हनुमान मंदिर जाने के बाद आम नेता सिसोदिया ने एक्स पर लिखा. ये हनुमान जी की मुझ पर कृपा थी जो मैं आज आप सब के बीच हूँ। हनुमान जी की मुख्यमंत्री @ अरविंद केजरीवाल जी पर भी विशेष कृपा हैं, वे जल्द ही हम सब के बीच होंगे.





Source link

Related Articles

Back to top button