#Social
Collector ने अतरमरा के आयुर्वेद औषधालय का किया आकस्मिक निरीक्षण
Gariaband. गरियाबंद। कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने छुरा विकासखण्ड के ग्राम अतरमरा पहुंचकर शासकीय आयुर्वेद औषधालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित चिकित्सकीय स्टॉफ से औषधालय में चिकित्सक एवं अन्य स्टॉफ की जानकारी ली। इस पर उपस्थित कर्मचारियों ने बताया कि चिकित्सा अधिकारी डॉ संगीता कौशिक अन्य औषधालय के अतिरिक्त प्रभार होने के कारण वहां उपचार करने के लिए गये है। कलेक्टर ने औषधालय में मरीजों के लिए उपलब्ध आयुर्वेदिक दवाईयों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मरीजों को वैधता दिनांक तक के ही दवाईयां वितरित कराये। जिससे कि मरीजों को लाभ मिल सके। वैधता दिनांक से बाहर दवाईयों को मरीजों को
वितरित न कराये।
यदि इस प्रकार की दवाई है तो उसे तत्काल हटाये। कलेक्टर ने आयुर्वेद औषधालय में आने वाले मरीजों के बारे में भी जानकारी ली। इस पर बताया गया कि यहां वात, चर्म, शुगर, बीपी, हाथ-पैर दर्द सहित अन्य प्रकार की बीमारियों का उपचार कराने के लिए मरीज आते है। कलेक्टर ने सियान जतन क्लिनिक के तहत प्रत्येक गुरुवार को आने वाले मरीजों को भी अच्छे से उपचार करने के निर्देश दिये। उन्होंने उपस्थित मरीजों से भी चर्चा कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजी, ओपीडी पंजी, दवाई की स्टॉक पंजी सहित अन्य पंजियों का अवलोकन किया। कलेक्टर अग्रवाल ने अस्पताल परिसर के साफ-सफाई एवं औषधीय पौधे रोपण करने को कहा। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर राकेश कुमार गोलछा भी मौजूद थे।