आज से रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से निजी विमानन कंपनी विस्तारा ने भी अपने ऑपरेशन शुरू कर दिए हैं। विस्तारा की पहली फ्लाइट रायपुर में लैंड हो चुकी है।वाटर कैनन से विमान पर पानी की बौछार कर फ्लाइट का स्वागत किया गया।
बता दें कि जेट इंडिगो किंगफिशर के बाद विस्तारा चौथी निजी विमानन कंपनी है जो रायपुर से अपना ऑपरेशंस करेगी शुरुआत में विस्तारा रायपुर दिल्ली सेक्टर पर ही ऑपरेट करेंगे रोजाना दो फ्लाइट होंगी।

विस्तारा की फ्लाइट को मिलाकर दिल्ली के लिए अब कुल 7 फ्लाइट रायपुर से उपलब्ध रहेंगी। एयरपोर्ट पर विस्तारा एयरलाइंस के काउंटर शुभारंभ पर एयरपोर्ट डायरेक्टर राकेश सहाय मौजूद रहे उन्होंने विस्तारा एयरलाइंस से पहले पैसेंजर्स को बोर्डिंग पास भी हैंड ओवर किया।