छत्तीसगढ़
UPSC में छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करने वाले होनहारों को CM भूपेश ने दी शुभकामनाएं
UPSC में सफल होने वाले छ्त्तीसगढ़ के होनहारों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शाबाशी दी है। उन्होंने नम्रता और वर्णित नेगी को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
बता दें कि नम्रता इससे पहले भी 99वीं रैंक हासिल कर 2017 में छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित कर चुकी है। लेकिन IAS बनने के जुनून में नम्रता ने फिर से इम्तिहान दिया और इस बार टॉप-15 में जगह पक्की की।
बिलासपुर के वर्णित नेगी ने भी कमाल किया है उन्होंने 13वीं रैंक हासिल कर पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया है।