मुख्यमंत्री कन्या विवाह के तहत जिले के 5 स्थानों में 127 जोड़ो का होगा सामूहिक विवाह
कुश अग्रवाल बलौदाबाजार – मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह का आयोजन जिले के 5 विभिन्न स्थानों में किए जा रहे हैं। जिसमें विभिन्न स्थानों पर 127 जोड़ों का विवाह कल 27 फरवरी को होगा। महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी एलआर कच्छप ने बताया की बलौदाबाजार में 32,पलारी 2,बिलाईगढ़ 25, भाटापारा 17, सिमगा के 31 जोडे शामिल है।
Read Also – पलारी – बालसमुंद तालाब में एनडीआरएफ ने पानी में डूबने से 4 लोगों को बचाया, मॉकड्रिल हुवा सफल
बलौदाबाजार का कार्यक्रम शासकीय पं चक्रपाणि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में होगा जहाँ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विभागीय मंत्री अनिला भेड़िया द्वारा 12 से 2 बजे के मध्य में जोड़ों को वर्चुवल आर्शीवाद देंगे। इसके साथ ही सिमगा के रावन में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक प्रमोद शर्मा एवं अन्य जनप्रतिनिधि गण,भाटापारा के सिंगारपुर में सांसद श्री सुनील सोनी तथा माननीय शिवरतन शर्मा विधायक भाटापारा तथा अन्य अतिथि सम्मिलित होंगे। उसी तरह पलारी में संसदीय सचिव सुश्री शकुंतला साहू एवं अन्य स्थानीय प्रतिनिधि,बिलाईगढ़ में संसदीय सचिव श्री चंद्रदेव राय एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उपस्थित होकर वर-वधु को आर्शीवाद प्रदान करेंगे।
Read Also – छत्तीसगढ़ में अनोखी पहल, पुलिस रात के सफ़र करने वाले गाड़ी को रोककर उनके चालकों को पिलाएगी अब चाय
उल्लेखनीय है कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रत्येक जोड़ों को 25 हजार रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराई जाती है। जिसमें 19हजार रुपये उपहार सामग्री,1हजार चेक या ड्राफ्ट तथा 5 हजार रुपये वैवाहिक आयोजन में खर्च होंगे। विवाह में सम्मिलित होने वाले जोड़ों को मंगलसूत्र,चांदी की बिछिया, अलमारी,गद्दा,तकिया,चादर,चटाई, हाथ की घड़ी,थाली,कटोरी, चम्मच, गगरी, बाल्टी,चावल चम्मच, बर्तन जाली, कूकर, सड़सी, बेलन एवं चैकी, कढ़ाई, लोटा, गिलास, परात तथा भगोना इत्यादि वैवाहिक सामान दी जायेगी।
Read Also – रायपुर के सिविल लाइन इलाके में युवक ने युवती को बनाया अपने हवस का शिकार, घर में घुसकर किया रेप
उक्त सामूहिक विवाह का आयोजन विभिन्न स्थानों पर सुबह 9. 30 बजे से प्रारंभ होगा। जिला कलेक्टर द्वारा वैवाहिक कार्यक्रम हेतु पंजीकृत सभी जोड़ों को योजना का लाभ लेने तथा विवाह स्थल पर सुबह 9 बजे के पूर्व पहुंचने का अनुरोध किया गया है।