छत्तीसगढ़
प्रभावी भाषण कला पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कल, जेसीआई रायपुर फेमिना सिटी का आयोजन
जेसीआई रायपुर फेमिना सिटी की अध्यक्ष श्रीमती स्मिता जैन ने बताया कि संस्था द्वारा कल मंगलवार 26 मार्च को महिलाओं के लिए प्रभावी भाषण कला पर एक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है।


शिविर में भाषण की तैयारी, भाषण देने के समय किन बातों पर ध्यान दिया जाए, इन सब पर टिप्स दिए जाएँगे। यह शिविर होटल आई स्टे, रामसागरपारा में दोपहर दो बजे प्रारंभ होकर शाम छ: बजे तक चलेगा।