छत्तीसगढ़
SP रजनेश सिंह की याचिका पर सुनवाई करने से कोर्ट ने किया इंकार, चीफ जस्टिस को किया रेफेर
Sp रजनेश सिंह ने खुद के खिलाफ रायपुर पंडरी थाने में दर्ज FIR और नॉन घोटाला मामले में गठित SIT की जांच को निरस्त करने कोर्ट में याचिका दाखिल की थी।
आपको बता दें कि इस मामले पर जस्टिस संजय के. अग्रवाल ने व्यक्तिगत कारणों से मामले को अन्य बेंच में सुनवाई करने के चीफ जस्टिस की कोर्ट रिफर कर दिया है।
पूर्व सुनवाई में कोर्ट जस्टिस गौतम भादुड़ी ने याचिकाकर्ता से SIT जांच आदेश के मूल दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए तीन दिन मोहलत दी थी, ऐसा बताया जा रहा है कि कोर्ट में मामले की सुनवाई अगले आने वाले दिनों में होगी।