छत्तीसगढ़
SP ऑफिस के सामने ही हुई महिला से लूट, बैंक से पैसा निकाल जा रही थी घर
कोरबा के सिंचाई कॉलोनी में रहने वाली महिला गिरिजा बाई से दिनदहाड़े लूट हुई है मामला तकरीबन 12 बजे के लगभग एस पी कार्यालय के सामने स्थित स्टेट बैंक से 9000 रुपये महिला ने निकाल कर अपने पास रखे झोले में रखकर निकली थी।
घात लागकर बाइक में सवार दो युवकों ने महिला के झोले को लूट लिया,और देखते ही देखते आई टी आई चौक की तरफ भाग खड़े हुए, पुलिस घेरा बंदी कर लुटेरों की पतासाजी में जुट गई है, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवकों की तलाश जारी है।