करवाचौथ पर कर रही थी अपने प्रेमी का इंतिजार, प्रेमी आया फिर उतार दिया मौत के घाट, जानिए पूरा मामला
करवा चौथ पर गुरुवार की रात महिला अपने प्रेमी का इंतजार कर रही थी, रात में घर पहुंचने के बाद प्रेमी ने चरित्र शंका पर महिला से पहले वाद-विवाद किया फिर महिला के नाबालिग बेटी के सामने प्रेमी ने गैस चूल्हा जलाने वाले लाइटर से महिला पर हमला बोल दिया और उस को मौत के घाट उतार दिया।
पूरा मामला सीपत थाना के ग्राम सोंठी की है जहां गुरुवार रात को आरोपी ने घटना को अंजाम दिया है मामले में पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली सीएसपी ने बताया कि सीपत थाना के अंतर्गत ग्राम सोंठी के रहने वाली महिला अनंत कुंवर को उसका पति गणेशराम 7-8 साल पहले छोड़ने के बाद दूसरी महिला से शादी कर लिया था।
महिला अपनी छोटी बेटी रोशनी के साथ गांव में ही रहती थी, गांव में ही रहने वाले किराना दुकान संचालक सुनील शर्मा पिता रामेश्वर प्रसाद शर्मा से उसका प्रेम संबंध था। गुरुवार को करवा चौथ पर अनंत कुंवर सुनील का इंतजार कर रही थी। रात तकरीबन 1 बजे सुनील घर पहुंचा और अनंत कुमार पर चारित्रिक संदेह का आरोप लगाते हुए झगड़ा करने लगा,दोनों के बीच विवाद बढ़ गया गुस्से में आकर सुनील ने गैस चूल्हा जलाने वाले लाइटर से महिला पर हमला कर दिया।
हमले में महिला के चेहरे और पेट में कई जगह चोटें आई, घटना के बाद आरोपी सुनील वहां से फरार हो गया, घर में मौजूद महिला की 14 वर्षीय बेटी रोशनी डरकर अपने कमरे में चली गई थी, जब अपनी मां को सुबह उसने उठाने का प्रयास किया और देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी तब उसने गांव में ही रहने वाले अपने पिता गणेश राम को इस पूरी बात की जानकारी दी।
मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और आरोपी के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।