छत्तीसगढ़
अरपा नदी को प्रदूषण मुक्त करने तथा जल संवर्धन और जल संरक्षण का 10000 लोगों ने लिया संकल्प
आज अरपा उत्थान अभियान में नगर निगम और ज़िला प्रशासन के आह्वान पर बिलासपुर शहर के जन प्रतिनिधि और क़रीब दस हज़ार लोगों ने सहभागिता की और अंतः सलिला अरपा नदी को प्रदूषण मुक्त करने तथा जल संवर्धन और जल संरक्षण का संकल्प लिया।

