छत्तीसगढ़
रायपुर के वात्सल्य बिल्डर्स के डायरेक्टर फरार, रेरा ने दर्ज कराई FIR
छत्तीसगढ़ में रेरा ने पहली बार एफआईआर दर्ज कराई है। बता दें कि रायपुर के वात्सल्य बिल्डर्स के डायरेक्टर प्रफुल्ल पुरुषोत्तम राव घडगे और मैनेजर राजपाल सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया गया है। मामले में सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने सेजबहार स्थित प्रोजेक्ट का रेरा में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था। सेजबहार के वात्सल्य गौरव और वात्सल्य गौरव फेज-2 का रेरा में पंजीयन नहीं हुआ था। आरोपी निवेशकों के पैसे लेकर फरार हो गए हैं, सिविल लाइन पुलिस मामले की विस्तृत तस्दीक में जुट चुकी है।