हे भगवान – है BA का स्टूडेंट और डॉक्टर बन गरियाबंद जिले में करता था लोगो का इलाज, जांच टीम ने पकड़ा
गरियाबंद में अवैध क्लीनिकों की भरमार लग गई है। यहां बीते दिनों जब कलेक्टर के निर्देश पर एक टीम ने जिला मुख्यालय में चल रहे क्लिनिकों की जांच पड़ताल की तो जांच में एक ऐसा डॉक्टर मिला जो बीए का छात्र है और मोबाइल फोन पर रायपुर के डॉक्टरों से दवाई पूछकर मरीजों का इलाज कर रहा था। जब मामला सामने आया तो जिले में हड़कंप मच गया।
बता दें कि गरियाबंद में जिला प्रशासन की जांच में एक ऐसा 10 बिस्तर का अस्पताल मिला जिसमें ना तो कोई डिग्रीधारी डॉक्टर मौजूद था और ना ही हॉस्पिटल का कोई पंजीयन भी था। बिना प्रमाणपत्र के संचालित होने वाले एक पैथोलॉजी लैब भी जांच के समय पकड़ में आई।
बीते बुधवार को दिनभर जिला मुख्यालय में क्लीनिको की छानबीन की और 5 ऐसे क्लीनिकों को सील किया जो नियम विरुद्ध चल रहे थे, इसके बाद से अवैध तरीके से क्लीनिक संचालित करने वालों में इलाके में हड़कंप मचा हुवा है।
मिली जानकारी के मुताबिक जांच टीम ने ऐसे अस्पताल और क्लिनिक संचालकों को नोटिस जारी कर हाजिर होने कहा है साथ ही जहां मौके पर कमियां मिली हैं उन्हें तत्काल सील कर दिया गया है। बता दें कि अवैध रूप से क्लीनिक संचालित कर लोगों की जान से खिलवाड़ करने वालों पर प्रशासन इस बार सख्त रवैया अपनाये हुवे है जिससे कि अवैध रूप से सञ्चालन करने वालों में हड़कंप मच गया है।