जशपुर – एफआईआर के महीनों बाद भी नहीं हुई कार्यवाही, पीडीएस की अफरा तफरी करते थे सरपंच सचिव, रंगे हाथों पकड़ में आने के बाद भी प्रशासन सुस्त, SDM को ज्ञापन

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के संन्ना थाना में प्रकरण दर्ज होने के बाउजूद आरोपियों को महीनों बीत जाने के बाद अभी तक नही पकड़ने को लेकर पुलिस के ऊपर गम्भीर आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने आज sdm कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया है. चारो आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार नही किया गया तो आंदोलन की चेतावनी भी दिए है.
दरअसल पूरा मामला संन्ना थाना क्षेत्र के फुलझर गांव में ग्रामीणों ने पीडीएस विक्रेता, सरपंच और सचिव के मिलीभगत से पीडीएस राशन का हेरा फेरी करते ट्रैक्टर समेत पकड़कर सम्बंधित अधिकारियों को इसकी सूचना दिए थे जिसके बाद खाद्य अधिकारी बगीचा, संन्ना तहसीलदार ,आरआई, पटवारी और पुलिस मौके पर जाकर ट्रैक्टर व पीडिएस चावल को जप्ती बना कर चार आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था.
एफआईआर दर्ज तो कर लिया गया लेकिन महीनों बीत जाने के बाद आरोपी अभी तक नही पकड़े गए है.ग्रामीणों का आरोप है कि सभी आरोपी गांव में ही रह रहे है और सचिव भी अपने ड्यूटी में रोज आ रहे है उज़के बाद भी किसी भी आरोपी का गिरफ्तारी नही होना पुलिस कार्य पर संदेह पैदा कर रही है.
बता दे कि एफआईआर दर्ज होने के बाउजूद अभी तक न तो पीडीएस विक्रेता को हटाया गया है और न ही सचिव को निलंबित किया गया है जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।

क्या था मामला जिसमे प्रशासन आरोपियों को बचा रहा है
जिले के बगीचा ब्लाक के ग्राम फुलझर में पीडीएस चावल का हेराफेरी करते ग्रामीणों ने रंगे हाथों ट्रैक्टर से भरा चावल पकड़ा था. जिसके बाद मौके पर फ़ूड अधिकारी, तहसीलदार संन्ना, पटवारी, और पुलिस ने जप्ती का कार्यवाही कर चार लोगों के खिलाफ कलेक्टर के निर्देश पर एफआईआर दर्ज किया गया था.
एफआईआर दर्ज तो हो गया लेकिन महीनों बित जाने के बाद किसी भी आरोपी को पकड़ा नही गया है और न ही पंचायत सचिव के खिलाफ प्रशासनिक कार्यवाही हुआ है पीडीएस विक्रेता को भी अभी तक नही हटाया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि अभी तक प्रशासन सचिव को क्यों नही हटाया और पीडीएस विक्रेता को भी नही हटाया है.दोनों पंचायत में आराम से ड्यूटी कर रहे है और पुलिस संरक्षण देकर रखी है.