छत्तीसगढ़
फ़ूड सेक्रेटरी रीचा शर्मा भारत सरकार के लिए हुईं रिलीव, शहला निगार ने किया ज्वाईन
प्रिंसिपल सिकरेट्री फूड रीचा शर्मा को राज्य सरकार ने कल भारत सरकार में डेपुटेशन के लिए रिलीव कर दिया है। रीचा शर्मा को फरवरी में केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय में ज्वाइंट सिकरेट्री की पोस्टिंग मिली थी। लेकिन, अफसरों की कमी की वजह से उन्हें कार्यमुक्त नहीं किया जा रहा था।
बता दें कि रीचा 94 बैच की आईएएस हैं। 2015 में प्रतिनियुक्ति से लौटने पर सरकार ने उन्हें फूड विभाग की कमान सौंपी थी। रीचा ने फिर सेंट्रल डेपुटेशन के लिए एप्लाय किया था।
रीचा शर्मा के ही बैच के मनोज पिंगुआ भी पिछले महीने ही छत्तीसगढ़ लौटे हैं। पिंगुआ को उद्योग विभाग का जिम्मा दिया गया है साथ ही लंबी छुट्टी पर गई शहला निगार ने भी आज मंत्रालय में अपनी ज्वाईनिंग दे दी है।