छत्तीसगढ़
Big breaking – छग सरकार को हाइकोर्ट से फिर झटका, अब आरक्षक भर्ती पर लगाई रोक
बिलासपुर हाईकोर्ट ने आरक्षक भर्ती विज्ञापन पर रोक लगा दी है। ये रोक नवंबर के तीसरे सप्ताह में होने वाली अगली सुनवाई तक के लिए लगायी गयी है।
बता दें कि हाईकोर्ट ने विज्ञापन के संदर्भ में राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है, साथ ही विज्ञापन में कुछ तकनीकी संशोधन के निर्देश भी दिये हैं।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही राज्य सरकार ने 2259 पदों पर आरक्षकों की भर्ती का विज्ञापन जारी किया था। इस विज्ञापन के विरोध में पूर्व आवेदकों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर तत्काल विज्ञापन पर रोक लगाने की अपील की थी।