छत्तीसगढ़
किडनी पीड़ितों से मिलने सुपेबेड़ा जाएंगी राज्यपाल अनुसुइया उइके
राज्यपाल अनुसुइया उइके 22 अक्टूबर को गरियाबंद के सुपेबेड़ा जाएंगी. राज्यपाल सुपेबेड़ा के किडनी पीड़ितों से मुलाकात करेंगी. बता दें कि पखवाड़े भर के भीतर ही किडनी पीड़ित 2 लोगों की मौत हो चुकी है।
बता दें कि बीते दिनों किडनी पीड़ित अकालू की मौत हो गई. इससे पहले ग्रामीण पुरंधर पुरैना ने दम तोड़ दिया था। विगत 5 सालों में किडनी पीड़ितों की मौत का ये आंकड़ा 71वीं तक पहुँच गया है। हाल ही में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सुपेबेड़ा निरीक्षण पर भी गए थे।