छत्तीसगढ़
डिग्री बांटने का फैला रखा था गोरखधंधा, दुर्ग पुलिस के चढ़ा हत्थे
शैक्षणिक संस्थान खोलकर फर्जी डिग्री बांटने वाला संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है, फर्जी डिग्री बांटने के आरोप में शैलेंद्र कुमार गवालरे को पुलिस ने दुर्ग से गिरफ्तार किया है।
बता दें कि आरोपी ने मठपारा में अपना कार्यालय खोला था. आरोपी ने अपने कार्यालय से कई युवकों को बीएएमएस, बी फार्मा सहित कई डिग्रियां पैसे लेकर बांटे थे. सिविल लाइन पुलिस ने ठगी का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी से विस्तृत पूछताछ कर रही है।