जब सड़क किनारे सीताफल खाने गाड़ी से उतर गए पूर्व सीएम डॉ रमन
पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह शनिवार को चित्रकोट उपचुनाव का प्रचार करने गए थे, जब वे प्रचार खत्म कर जगदलपुर पहुंचे फिर वहां से रायपुर के लिए रवाना हुए. जब वह वापस लौट रहे थे तो केशकाल के पास रोड किनारे ग्रामीण महिलाएं सीताफल बेच रही थी।
रमन सिंह ताजे सीताफल देखकर अपने आप को रोक नहीं पाए. उन्होंने अपने ड्राइवर को गाड़ी रोकने के लिए कहा फिर उन्होंने बेच रहीं महिलाओं के पास पहुंचकर सीताफल खरीदा और उसका स्वाद चखा। रमन सिंह ने महिलाओं से सातीफल की तारीफ की और उनकी आमदनी के बारे में जानकारी ली।
महिलाओं को सहसा यकीन नही आ रहा था कि पूर्व मुख्यमंत्री उनके सामने खड़े हैं और उनको डॉ रमन से मिलने का यकीन नहीं हो रहा था। पहले वे क्या बात करे समझ नहीं पाए। लेकिन हिम्मत कर रमन सिंह के सवाल का जवाब दिया।
महिलाएं पूर्व मुख्यमंत्री की सहजता देखकर चकित हो गए। आस-पास कई ग्रामीण इकठ्ठे हो गए, सभी ने डॉ रमन सिंह के साथ मुलाकात को यादगार बनाने फोटो भी खिंचवाया।