शराबी पति ने महिला को निर्वस्त्र कर घर से निकाला, शिकायत पर मामला दर्ज
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई में एक विवाहिता ने अपने पति के खिलाफ प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि उसका पति अक्सर नशे में आकर उल जलूल हरकतें करता है।
यह भी पढ़ें – अब कोर्ट करेगी फैसला, मुर्गा बांग देगा या नही, फ्रांस में परेशानी का सबब बना मुर्गा
महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि शराब और गांजा के नशे में आए दिन मारपीट करता है एक दिन तो आरोपी ने हद ही कर दी उसने नशे की हालत में पत्नी को घर से निकाल दिया। महिला ने आरोप लगाया है की आरोपी ने घर से निकालने से पहले निर्वस्त्र कर दिया था।
यह भी पढ़ें – SP ने खून देकर महिला की बचाई जान, एनीमिया ग्रस्त महिला को थी ब्लड की जरूरत
मामला भिलाई के महिला पुलिस थाने में दर्ज कराया गया है। महिला की शिकायत के मुताबिक अगस्त 2018 में आरोपी ने पत्नी को निर्वस्त्र कर पहले मारा पीटा और फिर घर से निकाल दिया।
जैसे तैसे पीड़िता ने पड़ोसी से कपड़े मांगकर पहने और अपने पिता को फोन कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद यह मामला थाने तक पहुंचा और लंबी काउंसलिंग के बाद 3 जुलाई 2019 को आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।