छत्तीसगढ़
नशे में धुत्त प्रधानपाठक ने कमरा बंद कर किया छात्राओं से दुर्व्यवहार, ग्रामीणों में आक्रोश, दी तालाबंदी की चेतावनी
गरियाबंद जिले में प्रधान पाठक ने नशे की हालत में छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार किया है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रधान पाठक को तत्काल हटाने की मांग की है। आरोपी प्रधान पाठक को नहीं हटाने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल में तालाबंदी की भी चेतावनी दी है।
छात्राओं और ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि नशे में धुत्त प्रधान पाठक ने छात्राओं को कमरे में बंद कर अभद्र व्यवहार किया है. मामले में बीईओ ने जिला शिक्षा अधिकारी को आरोपी प्रधान पाठक के खिलाफ कार्रवाई हेतु पत्र भी लिखा है।
पूरा मामला छुरा ब्लॉक के कुड़ेमा मिडिल स्कूल का है। असिस्टेंट बीईओ को मामले की जानकारी मिलते ही आज वो गांव पहुंचे जहां स्कूल से आरोपी प्रधान पाठक नदारद थे। ग्रामीणों में इस मामले को लेकर जमकर आक्रोश है।