छत्तीसगढ़
DGP DM अवस्थी ने सभी SP को दी चेतावनी, समानांतर साइबर सेल गठित करने पर जताई नाराजगी
DGP ने सभी SP को एक बार फिर चेतावनी दिया है। DGP डीएम अवस्थी ने आदेश जारी किया है उन्होंने क्राइम ब्रांच और अनुसंधान सेल भंग करने के आदेश का उल्लंघन करने पर नाराजगी जताई है।
उन्होंने क्राइम ब्रांच के समानांतर साइबर सेल गठित करने पर नाराजगी जताई है उन्होंने कहा कि क्राइम ब्रांच की तरह ही साइबर सेल काम कर रही है। उन्होंने कहा है कि अगर साइबर सेल फील्ड में काम करते नजर आई तो SP पर कार्रवाई होगी।

पत्र में उन्होंने कहा है कि SP साइबर सेल से तकनीकी काम ही ले सकते है। DGP ने ताकीद दी है कि क्राइम ब्रांच के समानांतर साइबर सेल या अन्य शाखा गठित करने पर SP को इसके परिणाम भुगतने होंगे।