छत्तीसगढ़
CSPDCL ने दो हजार करोड़ रुपए बकाया होने के कारण तेलंगाना को दी जा रही बिजली में कटौती किया चालू
छत्तीसगढ़ पावर कंपनी ने बिजली बिल का दो हजार करोड़ रुपए बकाया होने के कारण तेलंगाना को दी जा रही बिजली में कटौती करना चालू कर दिया है।
बता दें कि 1000 मेगावॉट की जगह पिछले एक-दो माह में 200 से 300 मेगावाट ही बिजली तेलंगाना भेजी जा रही है। इससे पूर्व 2 हफ्ते तक तेलंगाना को जाने वाली बिजली रोक दी गई थी।
गौरतलब है कि बार-बार पत्र लिखे जाने के बाद भी तेलंगाना पावर कंपनी ने आर्थिक समस्या का हवाला देते हुए शीघ्र ही भुगतान करने का वादा किया था। छत्तीसगढ़ पावर कंपनी की आर्थिक स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है। तेलंगाना पर दो हजार करोड़ रुपए बकाया के अलावा छत्तीसगढ़ सरकार से भी 1000 करोड़ से अधिक की राशि भुगतान के लिए लंबित है।