चित्रकोट उपचुनाव – सीएम बघेल दो चुनावी सभा में होंगे शामिल, आज शाम थम जायेगा चुनावी शोरगुल
चित्रकोट उपचुनाव के लिए आज चुनाव प्रचार थम जाएगा। आखिरी दिन सीएम भूपेश बघेल खुद चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी संभालते हुए बस्तर में दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि इस मौके पर भाजपा के 48 युवा कार्यकर्ता आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे।
मुख्यमंत्री सुबह पौने ग्यारह बजे रायपुर से बस्तर के लिए रवाना होंगे, जहां पहले वो लोहंडीगुड़ा के मारडूम ग्राम में आम सभा को संबोधित करेंगे और कांग्रेस प्रत्याशी राजमन बेंजाम के लिए जनता से आशीर्वाद मांगेंगे।
वहीं भाजपा से नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर व प्रेम प्रकाश पांडेय भी अलग अलग स्थानों में नुक्कड़ सभाएं करेंगे तो जनता काँग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी व उनकी पत्नी रेणु जोगी और अमित जोगी भी अलग अलग स्थानों में प्रचार करेंगे।