बहुचर्चित नान घोटाले मामले में आज होगा बयान, 15 लोगो से होगी पूछताछ
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित नान घोटाले मामले में गठित एसआईटी सोमवार से 15 गवाहों के बयान दर्ज करेगी। एसआईटी से जुड़े एक अधिकारी के अनुसार मामले में बयान दर्ज कराने के लिए गवाहों को नोटिस जारी किया गया है। चुनाव कार्य की वजह से बयान दर्ज करने में देरी हुई है। लेकिन अब सोमवार से बुधवार के बीच गवाहों को उपस्थित होकर बयान दर्ज कराने को कहा गया है।
गौरतलब है कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद कांग्रेस की नई सरकार ने नान घोटाले में एसआईटी का गठन किया था जो अब बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी। आरोप है कि छत्तीसगढ़ में राइस मिलरों से लाखों क्विंटल घटिया चावल लिया गया और इसके बदले में करोड़ों रुपये की रिश्वतखोरी की गई।
नागरिक आपूर्ति निगम के ट्रांसपोर्टेशन में भी भारी घोटाला किया गया. इस मामले में 27 लोगों के खिलाफ़ मामला दर्ज़ किया गया था. जिनमें से 16 के खिलाफ़ 15 जून 2015 को अभियोग पत्र पेश किया गया था। जबकि मामले में दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ. आलोक शुक्ला और अनिल टूटेजा के ख़िलाफ़ कार्रवाई की अनुमति के लिये केन्द्र सरकार को पत्र लिखा गया है।