छत्तीसगढ़
मंदिर हसौद में हुवा धमाका, सेफ्टी फ्यूज के मिले टुकड़े
मंदिर हसौद थानांतर्गत ग्राम तोड़गाव में आज सुबह 10 बजे हल्के धमाके की आवाज आई जहॉ पर लगभग 4 फ़ीट गहरा गड्ढा हो गया था।
सूचना पर पुलिस व बम डिस्पोजल स्क्वाड मौके पर पहुंची,, प्रारम्भिक पूछताछ व मौका निरीक्षण पर यह पाया गया कि धमाके वाली जगह पर पास के गोदाम के चौकीदार की पत्नी ने कचरा जलाया था जिसके बाद धमाका हुआ।

बता दें कि धमाके वाली जगह से सेफ्टी फ्यूज के टुकड़े मिले हैं, ऐसी संभावना है कि वहाँ जमीन में पहले से सेफ्टी फ्यूज दबा रहा होगा। आशंका है कि आग की गर्मी से धमाका हुआ है। मामले में किसी के हताहत होने की खबर नही है पुलिस जांच में जुटी है टीम।