सुकमा में CRPF ने डिफ्यूज किये 3 आईईडी बम, हो सकता था बड़ा हादसा
सुकमा में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) ने तीन IED बम का पता लगाया और डिफ्यूज कर दिया. ये बम सुकमा इलाके में मिले थे. सही समय पर बम मिलने से एक बड़ा हादसा टल गया. खबर के मुताबिक, इलाके में नक्सली अपना शहीदी सप्ताह मना रहे हैं। ऐसे में उन्होंने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से एर्राबोर इलाके में विस्फोटक प्लांट किए थे।
हालांकि, सीआरपीएफ की सक्रियता की वजह से एक बड़े हमले की साजिश नाकाम हो गई। जवानों ने तीनों आईईडी बमों को डिफ्यूज कर दिया है। हालांकि, सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।
नक्सलियों का गढ़ बन चुके छत्तीसगढ़ में लोगों के बीच विश्वास पैदा करने के लिए पुलिस विभाग का अभियान जारी है. पुलिस एक ओर जहां नक्सलियों पर दबाव बनाने का प्रयास कर रही है तो वहीं दूसरी ओर जनता के मन से नक्सलियों के डर को कम करने के लिए अभियान चला रही है।